Hardik Pandya set to replace Shivam Dube in New Zealand Tour | वनइंडिया हिंदी

2020-01-07 19

Accoring to a reports in Mumbai Mirror, Hardik Pandya is set to replace Shivam Dube for New Zealand. Hardik Pandya has been named in India A’s squad for the one-day games in New Zealand. Hardik Pandya has not played international cricket since the T20I series against South Africa in September, and underwent back surgery in London in October.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी की राह पर हैं. हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं. लेकिन, इसके लिए शिवम दुबे अपनी जगह खो सकते हैं. मुम्बई मिरर के अनुसार, हार्दिक पांड्या शिवम की जगह लेने वाले हैं. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे बतौर पेस ऑलराउंडर टीम इंडिया में खेल रहे थे. मुंबई के इस ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद शिवम को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी जगह मिली.

#HardikPandya #ShivamDube #TeamIndia